वचन से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


वचन (Number) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. हिन्दी में वचन के कितने भेद हैं?
(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) चार
उत्तर- (C)

2. कौन-सा शब्द बहुवचन में प्रयुक्त होता है?
(A) शिशु
(B) आँसू
(C) भक्ति
(D) ग्रंथ
उत्तर- (B)

3. किस वाक्य में वचन का सही प्रयोग हुआ है?
(A) मेरी होश उड़ गई।
(B) हमारे होश उड़ गई।
(C) मैं होश उड़ गया।
(D) मेरे होश उड़ गए।
उत्तर- (D)

4. वर्षा शब्द का उचित बहुवचन चुनिए?
(A) वर्षाएँ
(B) वर्षाओं
(C) वर्षा
(D) वर्षागण
उत्तर-(C)

5. कौन-सा शब्द हमेशा एकवचन में प्रयुक्त होता है?
(A) माल
(B) दर्शन
(C) होश
(D) हस्ताक्षर
उत्तर- (A)

6. 'खूँटी' शब्द का बहुवचन बताइए?
(A) खूँटियाँ
(B) खुँटिया
(C) खूटियों
(D) खूँटिया
उत्तर- (A)

7. 'एक' का बहुवचन क्या हैं?
(A) बहुत
(B) अनेक
(C) ज्यादा
(D) दो
उत्तर-(B)

8. पुस्तक का बहुवचन क्या है?
(A) पुस्तकें
(B) पुस्तकों
(C) पुसतकें
(D) पुस्तकाएँ
उत्तर- (A)

9. आँसू का बहुवचन रूप हैं?
(A) आँसूएँ
(B) आँसू
(C) आँसुएँ
(D) पद ही बहुवचन है
उत्तर- (D)

10. चिड़िया का बहुवचन रूप है?
(A) चिड़ियाँ
(B) चिड़ियों
(C) चिड़ियाएँ
(D) चिड़िया
उत्तर- (A)